James Anderson equals Alastair Cook for most caps for England in Test Cricket | Oneindia Sports

2021-06-02 15


James Anderson on Wednesday matched ex-skipper Alastair Cook in the elusive list of most Test caps for the England.The 38-year-old pacer made his 161st Test appearance for England as they took on New Zealand in the first match of the two-Test rubber. Anderson is now jointly tied with Cook in the list of players who have played most Tests in their career.


कोरोना की वजह दुनिया भर में क्रिकेट की रफ्तार कम हुई थी, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2 जून से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है, यह मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक स्टेडियम लॉर्ड्स में खेला जा रहा है, इस सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज James Anderson ने मैदान में उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, James Andersonने इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में Alastair Cook की बराबर कर ली है, न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया।


#JamesAnderson #EngvsNZ #TestCricket